Ind vs Eng: Nehra is disagree with Ganguly, said India is not the best test side | वनइंडिया हिन्दी

  • 3 years ago
India has created history on the field of Oval on the day of tomorrow i.e. 6th September. The Indian team has defeated England at the Oval after 50 years and has taken a 2-1 lead in the series as well as India can no longer lose in this. India defeated England by 157 runs. Sourav Ganguly, being happy with this performance of India, tweeted for the Indian team and declared them as the best Test team in the world.But Ashish Nehra does not agree with Ganguly, nor does he consider the Indian team to be the best team in Test cricket at the moment.

भारत ने कल के दिन यानी 6 सितम्बर को ओवल के मैदान पर इतिहास रचा है। भारतीय टीम ने 50 सालों के बाद इंग्लैंड को ओवल के मैदान पर हराया है और सीरीज़ में 2-1 की बढ़त ले ली है साथ ही साथ भारत अब इस में हार नहीं सकता है। भारत में इंग्लैंड को 157 रनों से करारी शिकस्त दी। सौरव गांगुली ने भारत के इस प्रदर्शन से खुश हो कर भारतीय टीम के लिए ट्वीट करते हुए उन्हें विश्व की सबसे बेहतर टेस्ट टीम घोषित टीम घोषित कर दिया। मगर आशीष नेहरा गांगुली की बात से इत्तेफ़ाक़ नहीं रखते है और न ही भारतीय टीम को इस वक़्त टेस्ट क्रिकट में सबसे बेहतर टीम मानते है।

#IndvsEng2021 #IndianTestTeam #AshishNehra

Recommended