NEET Exam 2021: Rahul Gandhi ने NEET परीक्षा टालने की मांग की, सरकार से कही ये बात | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The Supreme Court on Monday refused to postpone the NEET exam. The court says that it does not want to interfere in the process and it will not be right to change its date. Let us inform that some students had demanded to increase the date of NEET exam, which was rejected by the Supreme Court, let us tell you that the NEET-UG exam is to be held on 12 September. In such a situation, now former Congress President Rahul Gandhi has targeted the central government, demanding postponement of NEET exam.

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को नीट परीक्षा को टालने से इनकार कर दिया. कोर्ट का कहना है कि वह प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करना चाहता और इसकी तारीख में बदलाव करना ठीक नहीं होगा. बता दें कि कुछ छात्रों ने नीट की परीक्षा की तारीख आग बढ़ाने की मांगी की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया, बता दें कि नीट-यूजी परीक्षा 12 सितंबर को होनी है. ऐसे में अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नीट एक्जाम को स्थगित करने की मांग करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

#NEETExam2021 #SupremeCourt #RahulGandhi
Recommended