पाकिस्तानी हिंदू डेढ़ साल बाद अपने देश को लौटे, कोरोना की वजह से नहीं जा सके थे वापस_Indian-Pakistan

  • 3 years ago
Indian Return From Pakistan: पिछले डेढ़ साल से भारत में फंसे लगभग 98 पाकिस्तानी हिंदुओं को 05 सितंबर को उनके वतन वापस भेज दिया गया। इस दौरान एक अधिकारी ने मीडिया से बात कर बताया कि..... ये लोग भारत में पर्यटन के रूप में या अपने रिश्तेदारों से मिलने आए थे.... लेकिन जैसे ही दुनियाभर में कोरोना वायरस फैलना शुरू हुए ... तो इस रोकने के लिए लगभग सभी देशों ने अपने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को बंद कर दिया..... ऐसे में ये सभी लोग भारत में फंसे रह गए। अपने घरों को लौटते समय, कई पाकिस्तानी हिंदुओं ने भारत सरकार को उनकी सहायता और शरण के लिए धन्यवाद दिया है।