Pithori Amavasya 2021Date: भाद्रपद पिठोरी अमावस्या 2021 शुभ मुहूर्त | Boldsky
  • 3 years ago
Pithori Amavasya 2021: Today is Pithori Amavasya. Pithori Amavasya is also known as Kushotpatini Amavasya. According to the Hindu calendar, the new moon of Krishna Paksha of Bhadrapada month is celebrated as Kushotpatini Amavasya or Pithori Amavasya. It is also called Pola Pithora. According to the belief, on the day of Pithori Amavasya, women fast for their children and honeymoon. Maa Durga is worshiped on this new moon. According to religious beliefs, Kushotpatini means collection of Kusha. Kusha used in religious works is collected on this new moon. Generally, the uprooted Kush of Amavasya can be used for a month.

Pithori Amavasya 2021: आज पिठोरी अमावस्या है. पिठोरी अमावस्या को कुशोत्पाटिनी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को कुशोत्पाटिनी अमावस्या या पिठोरी अमावस्या मनाई जाती है. इसे पोला पिठोरा भी कहते हैं. मान्यता के मुताबिक पिठौरी अमावस्या के दिन महिलाएं अपनी संतान और सुहाग के लिए व्रत करतीं हैं. इस अमावस्या पर मां दुर्गा की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कुशोत्पाटिनी का अर्थ है कुशा का संग्रह करना. धार्मिक कार्यों में इस्तेमाल होने वाली कुशा का इस अमावस्या पर संग्रह किया जाता है. आमतौर पर अमावस्या का उखाड़ा गया कुश का प्रयोग एक महीने तक किया जा सकता है. भाद्रपद अमावस्‍या तिथि का शुभारंभ: 6 सितंबर 2021 को शाम 7 बजकर 40 मिनट से होगा भाद्रपद अमावस्‍या तिथि का समापनः 7 सितंबर (मंगलवार) 2021 को शाम 6 बजकर 23 मिनट पर समाप्त होगी .

#PithoriAmavasya2021
Recommended