Teacher Day 2021: President Ramnath Kovind ने 44 शिक्षकों को किया सम्मानित | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago

Teacher's Day is celebrated across the country today. On this occasion, President Ram Nath Kovind has honored 44 teachers for their excellent service in a virtual program. On Sunday, the President honored 44 teachers with the National Teacher Award in a virtual way.


देशभर में आज शिक्षक दिवस (Teachers Day) की धूम है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने एक वर्चुअल कार्यक्रम में 44 शिक्षकों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया है. राष्ट्रपति ने शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (Teachers Day 2021) से सम्मानित किया. राष्ट्रपति ने शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि उनका ये विश्वास और मजबूत होता है कि भावी पीढ़ियों का निर्माण सुयोग्य शिक्षकों के हाथों में सुरक्षित है.


#PresidentRamnathKovind #TeachersDay2021 #TeacherAwardCeremony