रेलवे ने फिर शुरु की MST Service, इन यात्रियों को अब नहीं होगी परेशानी | Railways Resumes MST Services
  • 3 years ago
Indian Railways: भारतीय रेल धीरे-धीरे अब पटरी पर लौटने का काम कर रही है। कोरोना वायरस के कारण लंबे समय तक कई रूटों पर रेलवे की सेवाएं बंद रही थी। लेकिन अब अधिकतर राज्यों में ट्रेन पहले के मुकाबले ही चलाए जाने शुरू किए जा चुके हैं।देश के कई हिस्सों में पैसेंजर ट्रेन फिर दोबारा शुरू किए जा चुके हैं। उत्तर रेलवे ने अन्य जोनल रेलवे को देखते हुए अब एक बड़ा फैसला ले लिया है। उत्तर रेलवे कुछ ट्रेनों में मंथली पास या एमएसटी को दोबारा शुरू करने जा रहा है। 3 सितंबर से कुछ ट्रेनों में एमएसटी (MST) मान्य हो जाएंगे।
Recommended