ड्रैगन की दुनिया से फरेब की चाशनी में सराबोर एक और वीडियो सामने आया है

  • 3 years ago
हिंदुस्तान (Hindustan) के हाथों मात खा चुके चीन की चालबाजियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही....चीन ने हिमालय की चोटियों पर कब्जा करने के लिए बड़ा युद्धाभ्यास का वीडियो जारी कर अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की है....जिसमें चीन की PLA ने तोपखाने से लेकर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक हमले का अभ्यास किया....दावा किया जा रहा है कि तिब्बत में हुए युद्धाभ्यास में चीन के 10 हजार सैनिकों ने हिस्सा लिया....

Recommended