Afghanistan CrisiS पर सर्वदलीय बैठक हुई, S jaishnakar ने सभी दलों को दी ये जानकारी | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
An all-party meeting was called by the Government of India on Thursday regarding Afghanistan. Floor leaders of many political parties participated in this meeting. The government informed about the situation in Afghanistan, India's rescue operation. External Affairs Minister S Jaishankar briefed the leaders of political parties about the latest situation and the Indians in the backdrop of Taliban occupation. It is about getting people out of there.

अफगानिस्तान को लेकर गुरुवार को भारत सरकार द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई.थी इस मीटिंग में कई राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स ने हिस्सा लिया. सरकार ने अफगानिस्तान की स्थिति, भारत के रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी दी. तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा करने की पृष्ठभूमि में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राजनीतिक दलों के नेताओं को ताजा हालात और भारतीयों के बारे में बताया.सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने बताया है कि वह अभी वेट एंड वॉच के मोड में है, लेकिन मुख्य फोकस लोगों को वहां से निकालने पर है.

#Afghanistan #Taliban #ModiGovt.

Recommended