'पेट्रोल-डीजल सस्ता चाहिए तो चले जाओ अफगानिस्तान', महंगाई के सवाल पर भड़के बीजेपी नेता ने कहा

  • 3 years ago
कटनी, 20 अगस्त: अफगानिस्तान की सत्ता अब तालिबान के हाथों में आ गई है। तो वहीं, तालिबानियों के हाथों में सत्ता आने के बाद से भारत में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। इस बीच पेट्रोल-डीजल की आसमान छू रही कीमतों के एक सवाल पर कटनी से बीजेपी जिलाध्यक्ष रामरतन पायल भड़क गए। बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा, तालिबान, चले जाओ। अफगानिस्तान में जाकर देख लो। पेट्रोल 50 रुपये है वहां।'