Kedarnath Dham: निर्माण कार्यो में विस्फोटकों का इस्तेमाल, पुजारियों ने कियाा विरोध | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago

Teerth priests have protested against the construction work of the second phase under Prime Minister Narendra Modi's dream project in Kedarnath Dham. Tirth priests say that blasting is being used in the construction work, which is reminiscent of the catastrophic disaster of 2013 in the Dham. Apart from this, the works which were done after the disaster, those construction works are also being broken, which is wrong.

केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत चल रहे द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों का तीर्थ पुरोहितों ने विरोध जताया है. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि, निर्माण कार्य में ब्लास्टिंग का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे धाम में वर्ष 2013 की प्रलयकारी आपदा की याद ताजा हो रही है. इसके अलावा जो कार्य आपदा के बाद किये गये, उन निर्माण कार्यों को भी तोड़ा जा रहा है, जो गलत है.


#KedarnathDham #Uttarakhand

Recommended