Sawan 2021: आज है Sawan महीने का आखिरी सोमवार, जानें इस दिन का धार्मिक महत्व | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Devotees on August 16 took holy dip in the Ganga River and offered prayers at Kashi Vishwanath Temple, on the last Monday of 'Sawan' month. People in large numbers were seen flouting COVID-19 norms. According to Hindu calendar, 'Sawan' is considered to be the most auspicious month of the year and it is dedicated to Lord Shiva.

आज Sawan महीने का आखिरी दिन है. सावन के महीने में सोमवार का खास महत्व होता है। इस साल सावन में कुछ चार सोमवार पड़े। इस साल सावन का पहला सोमवार जहां 26 जुलाई को था तो अंतिम आज 16 अगस्त को है। अंतिम सोमवार को ब्रह्म योग बनने से शिव पूजा का फल और बढ़ जाएगा। शिवभक्त सुबह से भगवान भोलेनाथ का दूध और जल से अभिषेक कर रहे हैं। शिवालयों में सुबह से भीड़ है। शिवालयों और घरों में हवन पूजन करना भी शुभफलदायी है। अंतिम सोमवार को श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में डुबकी लगाई और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।

#Sawan2021 #SawanShivratri2021 #oneindiahindi

Recommended