मेवात क्षेत्र के पुनहाना में नौक्षम चौधरी ने शहिदों की याद में तिरंगा यात्रा निकाली

  • 3 years ago
मेवात क्षेत्र के पुनहाना में नौक्षम चौधरी ने शहिदों की याद में तिरंगा यात्रा निकाली

शहीदों और तिरंगा के सम्मान से हम नहीं करेंगे कोई समझौता: नौक्षम चौधरी

पुनहाना में आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा का नेतृत्व में नौक्षम चौधरी, हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन औरंगजेब ज़िला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, गो सेवा चेयरमैन भानी राम मंगला, जिला प्रभारी भाटी, ज़िला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल और अल्ताफ़ हुसैन सिंगारिया ने किया। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश के काफ़ी कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे। इस तिरंगा यात्रा को 10 किलोमीटर तिरंगा यात्रा की। इस दौरान पूरा शहर भारत माता और बन्दे मातरम के जयकारों से गूंज उठा। डीजे पर चल रहे गीतों ने सब लोगों में देश भक्ति का जोश भर दिया।
इस अवसर पर शहीदों को फूलमालाएं पहनाई तथा उनके परिजनों को सम्मानित किया। यात्रा के दौरान पुलिस विभाग ने बेहतरीन काम किया। पूरी यात्रा के दौरान कहीं जाम नहीं लगने दिया। हर मोड़ पर पुलिस तैनात रही

बता दें कि आज यह यात्रा सिंगार के बस स्टेशन से लेकर पुनहाना अनाज मंडी से बीच बाजार में से होते हुए पुनहाना पुलिस स्टेशन के सामने बरात घर तक निकाली और मां भारती के चरणों में पुष्प अर्पित करने के बाद शुरू हुई थी। नौक्षम चौधरी, ज़िला प्रभारी भाटी, हज कमेटी के चेयरमैन औरंगजेब, गोसेवा चेयरमैन भानी राम मंगला, अख्तर हुसैन, एजाज खान और जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल एवं कार्यकर्ता अल्ताफ हुसैन सिंगारिया के पीछे ट्रैक्टरों,कार एवं बाइक का काफिला था। जिस तरह आप इस वीडियो में देख रहे हैं कि शहीद तिरंगा यात्रा में मेवात में पहली बार इतना बड़ा काफिला निकला है बाजार के लोग हैरत में रह गए कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ईतनी मेहनत कर सकते हैं कि मेवात में कोई दिन ऐसा था जब भारतीय जनता पार्टी के लिए 10 आदमी इकट्ठा करना बहुत बड़ी बात थी इस मौके पर नौक्षम चौधरी एवम् अल्ताफ़ हुसैन सिंगारीया ने कहा कि आज यह तिरंगा यात्रा शहीदों के सम्मान में निकाली गई है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुतियां देकर इस देश की एकता व अखंडता को बरकरार रखा है। उन्होंने कहा कि वे इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से यह संदेश देना चाहते हैं कि शहीदों और तिरंगा के सम्मान से हम कोई समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें अपने सैनिकों पर फर्क है कि उनकी बहादुरी के कारण चीन और पाकिस्तान के हौसले पस्त हैं। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का अटल विश्वास और उनका दृढ़ संकल्प सैनिकों के हौसले को और बढ़ा रहा है।
किसान भाजपा के साथ है
इस मौके पर नौक्षम चौधरी ने कहा कि पुनहाना की तिरंगा यात्रा ने यह साबित कर दिया है कि मेवात के लोग भाजपा के साथ है । वे हजारों की संख्या में गाड़ी मोटसाइकिलें लेकर विशाल जनसमूह के रूप में इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए जिससे यह सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि मेवात के लोग भाजपा सरकार की कार्यशैली से खुश हैं और उनका देश के शहीदों और तिरंगा के प्रति पूर्ण सम्मान नौक्षम चौधरी एवम् अल्ताफ़ हुसैन ने कहा है कि तिरंगा यात्रा में उमड़ी भीड़ यह भी साबित करती है कि बेशक मेवात से बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव हार गए हो लेकिन मेवात आज भी भाजपा की छावनी हैं। वहीं जिला अध्यक्ष नरेन्द्र पटेल ने कहा है कि कल फिरोज़पुर झिरका में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी और परसों नूह में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा के बारे में आपका क्या ख्याल है आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं

इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।

Recommended