अल्पसंख्यक मंत्री मोहसीन रजा ने कहा- विपक्ष हाशिए पर है,जनसंख्या बिल पर मुसलमानों को गुमराह कर रहा

  • 3 years ago
लखनऊ, 14 अगस्त: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री, मुस्लिम वक्फ और हज मंत्री मोहसीन रजा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर विपक्ष लोगों के बीच भ्रम फैलाने में जुटा हुआ है। यह बिल सर्वसमाज के हित को ध्यान में रखकर लाया जा रहा है। लेकिन विपक्ष एक समुदाय विशेष के बीच अफवाह फैलाने की कोशिश कर माहौल बिगाड़ना चाहती है। चुनाव से पहले जनता ने विपक्ष को हाशिए पर धकेल दिया है इसलिए उनके पास इस तरह की अनर्गल चीजों के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। मोहसीन ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारों में अपराधियों का राजनीतिकरण होता था लेकिन योगी सरकार ने इनके मन में भय पैदा किया और इसी का नतीजा है कि आज कोई अपराधी बेल पर बाहर आने को तैयार नहीं है।

Recommended