PM Modi ने लॉन्च की Vehicle Scrappage Policy, जानें क्या हैं इसके फायदे ? | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago

Prime Minister Narendra Modi on Friday launched a new 'Vehicle Scraping Policy' policy. PM Modi, who attended the Investor Summit in Gujarat through video conferencing, launched this new policy in the presence of Union Road Transport Minister Nitin Gadkari and Gujarat CM Vijay Rupani. The policy will give a new identity to the country's auto sector and will prove to be a milestone towards self-reliant India.


Prime Minister Narendra Modi ने शुक्रवार को नई ‘Vehicle Scraping Policy’, पॉलिसी की शुरुआत की है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात में इन्वेस्टर समिट में शामिल हुए पीएम मोदी ने केंद्रीय सड़क परिवहनमंत्री नीतिन गडकरी और गुजरात सीएम विजय रूपाणी की मौजूदगी में इस नई पॉलिसी को लॉन्च किया,पॉलिसी लॉन्च करने के बाद गुजरात इन्वेस्टर समिट में अपने भाषण में प्रधामंत्रीने कहा कि ये पॉलिसी देश के ऑटो क्षेत्र को एक नई पहचान देगी और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।


#PMModi #VehicleScrappagePolicy

Recommended