Lok Sabha में BJP MP Sanghmitra Maurya ने अपनी ही पार्टी पर क्यों उठाए सवाल? | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Despite pressure from allies and some sections within, the BJP-led Central Government had managed to put a lid so far on demands for a caste-based census. But the ruling party was in a spot Tuesday when one of its own MPs from election-bound UP raised the issue in the Lok Sabha. Watch video,

UP Election 2022 से पहले ही उत्तरप्रदेश सरकार अपने ही सांसदों से घिरती नजर आ रही है. दरसल यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जातिगत जनगणना को लेकर लगातार आवाज़ उठ रही है. विपक्ष की कई पार्टियों जनगणना के पक्ष में हैं. ऐसे में अब बीजेपी की अपनी ही BJP MP Sanghmira Maurya ने भी इसकी मांग कर दी है. जिसके बाद से ही सवाल उठने लगे है कि क्या संघमित्रा मौर्या ने अपनी ही पार्टी को घेर लिया है ?

#BJPMPSanghmiraMaurya #UttarPradesh #LokSabha

Recommended