खत्म होने वाली है दुनिया, UN क्लाइमेट रिपोर्ट का रेड अलर्ट

  • 3 years ago
संयुक्त राष्ट्र के इंटर गवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज (IPCC) की रिपोर्ट में धरती के बढ़ते तापमान को मानवता के लिए ‘कोड रेड’ करार दिया गया है. रिपोर्ट में कहा है कि जलवायु परिवर्तन (Climate Change) के जिन खतरों के भविष्य में आने की आशंका थी, वे वक्त से पहले दिखने लगे हैं. इनकी भरपाई मुमकिन नहीं है.वैज्ञानिकों ने कहा है कि अगर हम कार्रवाई करने में विफल रहते हैं, तो जलवायु में देखे गए कई बदलाव हमारे भविष्य को तबाह कर देंगे. फिर इंसान के पास धरती पर भाग कर बचने की जगह भी नहीं मिलेगी.
#UNClimateReport #ClimateChange #EarthHeatwave 

Recommended