Ind vs Eng 2021: Virender Sehwag told how to make a comeback |वनइंडिया हिन्दी

  • 3 years ago


In the first test match between India vs England, where the Indian bowling impressed, the batsmen have shown a lot of disappointment. A lot was being expected from India's batsmen in this series but they failed to do so. Only Rahul appeared to be the only batsman who performed well in this match. He played a good innings of 84 runs in the first match.Seeing this innings of his, Virender Sehwag has given his reaction on Rahul's and has also told how you can make a comeback.

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच हुए पहले टेस्ट मैच में जहां भारतीय गेंदबाज़ी ने प्रभावित किया वही बल्लेबाज़ों ने काफी निराश कर के दिखाया है। इस सीरीज़ में भारत के बल्लेबाज़ों से काफी उम्मीद लगाई जा रही थी लेकिन वो ऐसा करने में नाकामयाब रहे। सिर्फ राहुल ही एक मात्र ऐसे बल्लेबाज़ नज़र आये जिन्होंने इस मैच में अच्छा पर्फ़ोम कर के दिखाया। उन्होंने पहले मैच में 84 रनों की अच्छी पारी खेली थी। उनकी इसी पारी को देखते हुए वीरेंदर सेहवाग ने राहुल के पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और ये भी बताया है की आप किस तरह से कमबैक कर सकते यही।

#KLRahul #VirenderSehwag #IndvsEng2021