Covid से ठीक होने के बाद इस बीमारी से जूझ रहे हैं कई लोग | Boldsky
  • 3 years ago
कोरोना संक्रमण ने लोगों के स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित किया है। हृदय और फेफड़ों के अलावा लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी कोरोना संक्रमण का असर देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो लॉन्ग कोविड के रूप में कोरोना से संक्रमित रह चुके लोगों में तनाव और अवसाद जैसे गंभीर मामले देखे जा रहे हैं, जिनका समय पर निदान और उपचार आवश्यक होता है। कोरोना की विशेषकर दूसरी लहर लोगों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रही, समाज में हर तरफ फैली असुरक्षा और संक्रमण के भयावह रूप का लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर असर देखने को मिला, जोकि बहुत से लोगों में संक्रमण से ठीक हो जाने के बाद भी बना हुआ है।

Corona infection has badly affected the health of the people. Apart from the heart and lungs, the effect of corona infection is also being seen on the mental health of the people. According to health experts, people who have been infected with corona in the form of long covid are seeing severe cases like stress and depression, which require timely diagnosis and treatment. Especially the second wave of corona was very challenging for the people, the insecurity spread everywhere in the society and the horrific form of infection had a serious impact on the mental health of the people, which remained even after many people were cured of the infection. Is.

#Corona #Mentalhealth #Sideeffects
Recommended