Rajasthan government की अच्छी पहल, Beggars को ट्रेनिग देकर जीवन जीने के लिए दी Job | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Every person has every right to live life with dignity. In Rajasthan, now a beggar will be able to live life with full respect. In fact, the Rajasthan government is taking many steps towards changing the standard of living of the beggars. One of these, Rajasthan Skill and Livelihood Development Corporation is providing employment opportunities to the beggars by training them. In this direction, on August 5, 60 people begging on the road in Jaipur have been given employment after giving training for one year.

हर व्यक्ति को सम्मान के साथ जीवन जीने का पूरा अधिकार है. राजस्थान में अब भिखारी में पूरे सम्मान के साथ जीवन जी सकेंगे. दरअसल राजस्थान सरकार भिखारियों के जीवन स्तर को बदलने की दिशा में बहुत से कदम उठा रही है. इन्हीं में से से एक राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम द्वारा भिखारियों को ट्रेनिंग देकर रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं. इसी दिशा में 5 अगस्त को जयपुर में सड़क पर भीख मांगने वाले 60 लोगों को 1 साल की ट्रेनिग देने के बाद रोजगार दिया गया है.

#Jaipur #Beggars #Job
Recommended