IND vs ENG 1st Test: Rohit Sharma opens up on India's Middle order collapse | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Team India's Hitman, Rohit Sharma spoke to the press after the end of play on Day 2, which was rain-affected. India added another 104 runs from their overnight total for a loss of four wickets to reach 125/4 at stumps with KL Rahul and Rishabh Pant at the crease. Rohit Sharma spoke about Team India's Middle order which seems to be struggling at the moment.

Team India और England के बीच 5 मैचों की Test Series का आगाज़ हो चूका है। पहला मैच Nottingham में खेला जा रहा है। इस मैच में Team India की पहली पारी की बात करें तो शानदार शुरुआत के बाद भारतीय टीम ने अपने 3 wicket बहुत जल्दी जल्दी में गवा दिए। भारतीय टीम का पहला Wicket Rohit Sharma के रूप में 97 रनों पर गिरा था, जिसके बाद 104 रनों पर भारतीय टीम के 2 विकेट और गिर गए। फिर चौथा विकेट भारतीय टीम का 112 रनों पर गिर गया। यानी भारतीय टीम का middle order एक तरीके से लड़खड़ा गया। वैसे पिछले कुछ वक्त से ये देखा गया है की भारतीय टीम का मिडिल आर्डर स्ट्रगल कर रहा है। अब इस पर Team India के सलामी बल्लेबाज़ Rohit Sharma ने बात की है। Rohit ने कहा है कि भारत के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन टीम के लिए ज्यादा चिंता की बात नहीं है।

#RohitSharma #ViratKohli #IndiavsEngland

Recommended