2022 के चुनाव में BJP को जीत दिलाएगा अयोध्या का विकास मॉडल, देखें रिपोर्ट

  • 3 years ago
यूपी सरकार अयोध्या के विकास मॉडल (Ayodhya Development Model) में बदलाव करने जा रही है. यद बदलाव पीएम मोदी के सुझाव के बाद किए जा रहे हैं. अयोध्या अब सिर्फ धार्मिक नगरी के रूप में ही नहीं बसेगी बल्कि इसमें मिनी भारत (Mini India) की छवि भी देखने को मिलेगी. पहले अयोध्या का विजन 2051 था लेकिन पीएम के सुझाव के बाद इसे विजन 2047 किया जा रहा है. इसे देश की आजादी के 100 साल से जोड़ा जा रहा है.#UPElection2022 #AyodhyaDevelopmentModel #UttarPradesh