686 करोड़ रुपए की नशीली दवाएं छापेमारी में की गईं जब्त, स्थानीय मेडिकल स्टोर और नेपाल में बेचते थे

  • 3 years ago
महराजगंज, 05 अगस्त: खबर उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से है। यहां पुलिस को नशीली दवाओं के धंधे पर लगाम कसने के मामले में बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, ठूठीबारी थाना पुलिस, एसडीएम निचलौल व एसएसबी ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर भारत-नेपाल बॉर्डर के ठूठीबारी थाना क्षेत्र के जमुईकला गांव में एक घर और गोदाम में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाएं, इंजेक्शन, नशीले सीरप तथा मूल्य वृद्धि कर बिक्री करने वाले प्रिंटेड लेवल, रैपक की बरामदी हुई है।