MONTY PANESAR का ऐलान,PAKISTAN से रिश्ते खत्म!

  • 3 years ago
पाकिस्तान में शुरू हो रही KPL की शुरुआत 6 अगस्त से होगी और फाइनल मुकाबला 17 अगस्त को खेला जायेगा और इस नई लीग में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं इस लीग के लेकर बीसीसीआइ ने आइसीसी से अनुरोध किया है वो वो इस लीग को मान्यता नहीं दे. इस लीग से शुरू होने से ठीक पहले अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर MONTY PANESAR ने इससे अपना नाम वापस ले लिया है.

Recommended