Sawan Somwar 2021:सावन के दूसरे सोमवार शिव पूजा में रखें इन बातों का ध्यान,न करें ये गलतियां।Boldsky
  • 3 years ago
It is the month of Sawan. This month is considered very auspicious from the religious point of view. Lord Shiva is worshiped with rituals in the month of Shravan. Somwar fasting is considered very important in Sawan. Worshiping Mahadev by observing a fast on Sawan Monday, all the troubles of the devotees are eradicated. Their wishes are fulfilled. The first Sawan Somwar fast was on 26th July. Now the second Sawan Monday fast will be kept on 02 August. On the other hand, on August 09, the third Monday of Sawan is fasting and on August 16, the fourth and last fast of the month of Sawan will be kept. According to the Panchang, Navami Tithi is on the second Monday of Sawan and Krittika Nakshatra will remain on this day. At the same time, the Moon will transit in Taurus, where Rahu is already sitting. Rahu and Moon will form eclipse yoga on this day. Let us know about the fasting method, story and worship rules of Sawan Monday.

यह सावन का महीना चल रहा है। धार्मिक दृष्टि से यह महीना बहुत ही शुभ माना जाता है। श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा विधि-विधान से की जाती है। सावन में सोमवार व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। सावन सोमवार के दिन व्रत धारण कर महादेव की आराधना करने से भक्तों के सभी कष्ट मिट जाते हैं। उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। पहला सावन सोमवार व्रत 26 जुलाई को था। अब दूसरा सावन सोमवार व्रत 02 अगस्त को रखा जाएगा। वहीं 09 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार व्रत है और 16 अगस्त को सावन माह का चौथा और आखिरी व्रत रखा जाएगा। पंचांग के अनुसार, सावन के दूसरे सोमवार को नवमी तिथि है और इस दिन कृत्तिका नक्षत्र रहेगा। वहीं चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर करेगा, जहां पर राहु पहले से ही विराजमान है। राहु और चंद्रमा से इस दिन ग्रहण योग का निर्माण होगा। आइए जानते हैं सावन सोमवार की व्रत विधि, कथा और पूजा नियम के बारे में।

#Somwar2021 #SawanSecondMonday
Recommended