राजस्थान : RAS प्री पास बहू लाए सोचा SDM बनेगी, मैंस में फेल हुई तो घर से निकाला

  • 3 years ago
झुंझुनूं 30 जुलाई। राजस्थान प्रशासनिक सेवा यानी आरएएस 2018 भर्ती परीक्षा में झुंझुनूं जिले की चिड़ावा की बेटी मुक्ता राव टॉपर बनी हैं। वहीं, झुंझुनूं की ही एक अन्य बेटी के लिए आरएएस परीक्षा ने घर छुड़वाने का काम किया है। आरोप है कि आरएएस परीक्षा पास नहीं करने पर इस महिला को ससुराल पक्ष के लोगों ने घर से निकाल दिया है। झुंझुनूं की सूरजगढ़ ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Recommended