बारिश से गुजरात में नदी-नाले उफान पर, बांध भरे, यहां किसान अब संतुष्ट, खरीफ की 90% बुवाई पूरी

  • 3 years ago
गांधीनगर/सिलवासा। गुजरात, महाराष्ट्र एवं दमन-दीव प्रदेशों में मानसूनी बारिश ने इस बार रिकॉर्ड तोड दिए। अगस्त महीने से पहले ही इन तीनों प्रदेशों में औसत से ज्यादा बारिश हुई। गुजरात के 100 से ज्यादा बांध पानी से आधे से ज्यादा भर चुके हैं। वहीं, निचले क्षेत्रों में बह रही नदियां भी उफान पर हैं। पानी से नाले और नालियां लबालब दिखाई दे रहे हैं। वहीं, कुछ स्थानों पर जलभराव के चलते बाढ़ आई हुई है। इसी के ​साथ किसान भी संतुष्ट हो गए हैं। बल्कि कुछ जिलों में तो किसान यह चाहते हैं बारिश थम जाए। क्योंकि, उनके खेतों में बुवाई हो चुकी है।