मोदी सरकार की साथी अनुप्रिया पटेल से भिड़े सीएम योगी? देखिए किस मुद्दे पर खिंची तलवारें !

  • 3 years ago
प्रतापगढ़ के भाजपा MLC उमेश द्विवेदी ने भी सरकार के विरोध में अपनी आवाज उठायी है। उन्होंने कहा है कि सोनेलाल पटेल मेडिकल कॉलेज का नाम बदला जाये। उन्होंने सीएम योगी को पत्र भी लिखा है।वहीं सबसे पहले इस मामले में आवाज उठाने वाले भाजपा नेता और पूर्व विधायक बृजेश मिश्र सौरभ कहते हैं कि हमें यह बताया जाये कि आखिर सोनेलाल पटेल का या अपना दल (एस) का प्रतापगढ़ के विकास में या यहां के वंचितों और शोषितों के लिए क्या योगदान है। उन्होंने कहा प्रतापगढ़ की भूमि न तो सोनेलाल पटेल की जन्मभूमि रही न ही कर्मभूमि रही है। ऐसे में यहां मेडिकल कॉलेज का नाम अपना दल (एस) के संस्थापक के नाम पर क्यों किया जा रहा है।अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव और MLC आशीष पटेल ने पूर्व विधायक पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि सोनेलाल पटेल पर टिप्पणी करना सूरज पर थूकने जैसा है।प्रतापगढ़ में बन रहे सोनेलाल पटेल मेडिकल कॉलेज का नाम का जबसे एलान हुआ है, तब से ही हंगामा हो रहा है। सोमवार को कई संगठनों ने एक साथ मिलकर शहर में जोरदार नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी समेत कई अन्य संगठन भी शामिल हैं। इन सबका कहना है कि जब सोनेलाल पटेल का प्रतापगढ़ से कुछ लेना देना नहीं है तो उनका नाम हम पर क्यों थोपा जा रहा है।ऐसा नहीं है कि भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) का विरोध सिर्फ प्रतापगढ़ में हो रहा है। अभी हाल ही में बीते जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में यही स्थिति थी। गठबंधन धर्म के तहत अपना दल (एस) को जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जौनपुर और भदोही की सीट दी गयी थी। हालांकि, जौनपुर में बीच चुनाव में अपना दल (एस) के स्थानीय नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा के स्थानीय नेता मदद नहीं कर रहे हैं। जिसके बाद अंतिम समय में अपना दल (एस) ने निर्दलीय प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया।

Recommended