ट्राउजर और स्लीपर बचाने के चक्कर में 'शॉर्टकट' पड़ा भारी, कीचड़ में लगा दी डुबकी

  • 3 years ago


मालदीव, 28 जुलाई: कभी-कभी लाइफ में रिस्क लेना कितना भारी पड़ता है, उसका ताजा उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अक्सर हम लोग रास्ते में चलते वक्त गड्ढा या पानी होने पर उसको कूदकर पार करते हैं, लेकिन ऐसा करना एक शख्स को उस वक्त दुखदाई हो गया, जब वो छलांग उसकी उम्मीद से बिल्कुल परे थी और उसने धड़ाम से कीचड़ से भरे दलदले के पानी में डुबकी मार ली। इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद उसकी पत्नी ने बनाया, जिसको देखने के बाद आप भी अपनी हंसी पर काबू नहीं कर पाएंगे।

Recommended