नीमका गांव में मच्छरों से बचने के लिए घर-घर किठानाशक स्प्रे किया, Neemka Mosqutic Spre...

  • 3 years ago
भारत में कोरोनावायरस सैनिटाइजर के चलते अब भारत सरकार मच्छरों से बचने के लिए घर घर स्प्रे करवा रही है जिस तरह आप इस वीडियो में देख रहे हैं यह मेरा घर का वीडियो है क्योंकि बरसात के मौसम में मच्छरों की ज्यादा संख्या होने के कारण डेंगू मलेरिया अनेक बीमारियों का खतरा हो जाता है इसलिए सरकार ने यह कदम उठाया है कि घर घर जाकर सप्रे करें ताकि बीमारी से बच सकें वही सुपरवाइजर करीम खान ने बताया है कि हमारा 78 आदमियों का स्टाफ है 1 दिन में 60 से 70 घरों में सप्रे कर देते हैं आज नीमका गांव का स्प्रे हो रहा है वही आपके चैनल के द्वारा मेरी लोगों से अपील है कि अपने घरों में सप्रे करवाएं और अपने घरों में सफाई का ध्यान रखें गंदा पानी इकट्ठा ना होने दें वही सुपरवाइजर करीम खान ने कहा है कि सरकार हमें 5 महीने का रोजगार देती है बाकी 7 महीने हम बेरोजगार हो जाते हैं इसलिए मेरी सरकार से अपील है कि हम कंटिन्यूज रखा जाए ताकि हमें रोज़गार मिल सके

Recommended