Tokyo Olympics :The Price of Upcoming Tokyo Olympics Gold Medal Will Blow Your Mind |वनइंडिया हिन्दी
  • 3 years ago
In the upcoming Tokyo Olympics medals are design with different pattern. The Olympic medals are design with the useful parts of old electronic gadgets and phone which were given by the Japanese people. Japanese people gave 6.2 million old mobile phones which are huge number. Along with 32KG gold spend in the making of medals. If we total the exact amount of gold medals according to the Indian markets so it's been around over 2.6 million but when athlete going to sell the medals they collect only 65790 rupees.

इस वर्ष होने वाले टोक्यो ओलंपिक्स में मैडल्स को एक नए तरीके से बनाया गया है। इस बार ओलंपिक में पुराने इलैक्ट्रॉनिक गैजेट को रिसाइकिल करके बनाया गए हैं। इसके लिए जापानी लोगों ने अपने पुराने फ़ोन दिए है और उन्होंने मेडल बनवाने के लिए जो फ़ोन्स दिए है उनकी गिनती करीब 62 लाख है। इसके अलावा गोल्ड मेडल्स को बनवाने में 32 किलो सोना लगा है। अगर इन गोल्ड मेडल्स की कीमत का हिसाब लगाया जाए तो इंडिया में 556 ग्राम का मेडल 26 लाख से भी ज़्यादा होगी पर पर जब इसे बेचने जाओ तो मात्र 65790 रूपए होगी।
Recommended