जब अखिलेश यादव को थी पिता जरूरत, तब शिवपाल करते थे देखभाल | Akhilesh Shivpal Story
  • 3 years ago
Akhilesh, Mulayam and Shivpal Relation: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ऑस्ट्रेलिया (Australia) से पढ़ाई पूरी कर वापस आए, फिर भी सबसे हिंदी में ही बात करते थे... अधिकतर ऐसा होता है कि जो लोग विदेश में शिक्षा पाते हैं, वह अपने आपको ज्यादा पढ़ा-लिखा दिखाने के लिए अंग्रेजी को अपना लेते हैं और अपनी मातृभाषा भूल जाते हैं. अंग्रेजी को फैशन का हिस्सा माना जाता है... कहा जाता है कि ज्यादा पढ़े-लिखे, ऊंचे लोग, जो अच्छे वर्ग से आते हैं वह अंग्रेजी (English) बोलते हैं. लेकिन इन गलत आवधारणाओं को अखिलेश ने कभी अपने करीब नहीं आने दिया. वह हमेशा से हिंदी प्रेमी थे और आज भी हिंदी प्रेमी ही हैं...मगर टीपू को अंग्रेजी सिखाने के लिए उनके पिता (Father) मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और चाचा (Uncle) शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को खासी मशक्कत करनी पड़ी...क्या है ये पूरा किस्सा, जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में...


#AkhileshYadav #ShivpalYadav #MulayamSingh UPElection2022
Recommended