SA vs IRE 3rd ODI: Simi Singh becomes first to smash an ODI ton at No. 8 | Oneindia Sports

  • 3 years ago
साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज कई मायनों में ऐतिहासिक रही, पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था, तो वहीं दूसरे मैच में आयरलैंड ने इतिहास रचते हुए साउथ अफ्रीका को हरा दिया था, लेकिन साउथ अफ्रीका ने तीसरे वनडे में धमाकेदार वापसी करते हुए आयरलैंड को 70 रनों से से जरूर हरा दिया, लेकिन आयरलैंड की टीम ने जिस तरह से पूरी सीरीज में साउथ अफ्रीका जैसी टीम का डटकर सामना किया उसकी जमकर तारीफ हो रही है, यहां तक की आखिरी वनडे में आयरलैंड के ऑलराउंडर Simi Singh ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉ़र्ड अपने नाम कर लिया, Simi Singh वनडे क्रिकेट के इतिहास में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।


Irish cricketer Simi Singh, who was born in India, has gone on to create a world record having become the first cricketer to score a hundred at No. 8 position in ODI cricket history.The Punjab-born cricketer is the first one to score an ODI ton batting at No. 8 or lowerDespite his hundred, South Africa won the match, courtesy Janneman Malan's 177 from 169.

#SAvsIRE #3rdODI #SimiSingh