Madhya Pradesh: विदिशा में कुएं में गिरे 40 लोग, 11 की मौत, 24 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

  • 3 years ago
विदिशा के गंजबासौदा में लाल पठार इलाके के कुएं में गिरे 11 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। जिस 10 साल के बच्चे रवि को बचाने की कोशिश में यह हादसा हुआ, उसका शव 24 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सबसे आखिर में मिला। रेस्क्यू में सबसे बड़ी दिक्कत भुरभुरी जमीन और कुएं में बार-बार पानी भर जाना रहा।
#Vidisha #WellAccident #MadhyapradeshNews