कन्नौज की तरह फिरोजाबाद में भी हुआ खेला II सपा के साथ 19 सदस्य लेकिन बीजेपी अल्पमत में आई !

  • 3 years ago
कन्नौज की तरह फिरोजाबाद में भी खेला !
सपा ने बीजेपी को दिखाई अपनी ताकत !
बीजेपी के शपथ ग्रहण में ही दिखा अल्पमत !
पूरे सदस्य भी मंच पर नहीं ला पाई बीजेपी !
सपा MLC ने बीजेपी की साजिश की उजागर !
सपा सदस्यों के साथ MLC ने दिखाई ताकत !
19 सदस्यों का सपा को मिला अब समर्थन !

उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत चुनावों और ब्लॉक प्रमुख चुनावों में भले ही बीजेपी ने साम, दाम, दंड और भेद के जरिए वोट हासिल कर लिया हो लेकिन अब सपा अपनी ताकत का एहसास बीजेपी को करवा रही है…और जिस तरह से कन्नौज में सपा ने बीजेपी को अल्पमत में धकेला है ठीक वैसा ही हाल सुहाग नगरी फिरोजाबाद में भी देखने को मिला है…फिरोजाबाद में भी सपा ने बीजेपी को अपनी ताकत का एहसास करवा दिया है और साबित कर दिया कि बाहुबल, धनबल और प्रशासन के बल पर वोट तो ले लिया लेकिन फिर भी सदस्य बीजेपी के साथ नहीं है…सपा ने मामले पर जमकर बीजेपी पर तंज कसा और कहा कि जिन सदस्यों का वोट लिया उनको बीजेपी शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर भी नहीं ला सकी…मामले पर सपा के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट किया गया और लिखा कि लोकतंत्र की हत्या कर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी हथियाने वाली भाजपा फिरोजाबाद में मुंह दिखाने लायक नहीं रही !…शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा अपने 18 सदस्य नहीं दिखा सकी, समारोह में सिर्फ 13 सदस्य ही आएं..सपा ने साथ 19 सदस्य लाकर दिखा दिया कि चुनाव के दौरान बहुमत किसके साथ था…सपा ने मामले पर बीजेपी को जमकर घेरा है और एक के बाद एक कई आरोप लगाए…सपा ने अपनी ताकत का एहसास तब करवाया जब शपथ ग्रहण समारोह हुआ और तमाम बीजेपी के दिग्गज मंच पर मौजूद रहे लेकिन अगर मंच से कोई गायब था तो वो थे वोट देने वाले जिला पंचायत सदस्य…

Recommended