इकबाल जैलदार बिछौर पर ग्रामवासी एवम् सफाई कर्मचारियों ने संसाधन मुहैया नहीं कराने का आरोप लगाया...

  • 3 years ago
भाजपा सरकार का स्वच्छ भारत अभियान का नारा हुआ खोकला साबित। बिछौर गांव के सरपंच की कार्य सैली से परेशान ग्रामीणों ने सफाई कर्मचारियों के द्वारा कराया नालियों का सफाया। मेवात नूंह जिले के पुन्हाना विधानसभा के बिछौर गांव की अंजुम जेलदार सरपंच की कार्य सैली से परेशान ग्रामीण असलम पंच ने बताया कि बिछौर गांव में 10 हजार से अधिक वोट है फिर भी गांव में 6 ही सफाई कर्मचारी है कर्मचारियों की कम संख्या होने के कारन गांव में समय पर सफाई नहीं हो पाती जिसके कारन नालियों में पानी भरा रहता है ओर ग्रामीणों को पानी में होकर ही निकलना पडता है नालियों में पानी जमा होने के कारन पानी में मच्छर पैदा हो जाते हैं जिससे डेंगू मलेरिया जैसी बिमारियों का खतरा बढ़ जाता है
महिला सफाई कर्मचारी रामबती ने बताया कि सरपंच ने उन्हें अभी तक सफाई करने के लिए रिक्शा ट्राली जैसा कोई साधन नहीं दिया है जिससे कचरे को गांव से बाहर ले जाया जाए।उन्होंने कहा कि गांव में जब भी सफाई होती असलम ही सफाई कराता है। बिछोर गांव में एक नहीं दस पांच ऐसे रास्ते है जिन्से कोई निकल नहीं सकता।

Recommended