Ashadh Gupt Navratri 2021: आषाढ़ की गुप्त नवरात्रि पूजन विधि व पूजा सामग्री लिस्टऔऱ महत्व । Boldsky
  • 3 years ago
Navratri has special significance in Hinduism. There are four Navratri in a year. In which there are two direct Navratri and two Gupta Navratri. In Pravesh Navratri where 9 forms of Maa Durga are worshipped. On the other hand, in Gupt Navratri, 10 Mahavidyas of Mother Durga are worshipped and worshipped. In Gupt Navratri, devotees worship Tripura Bhairavi, Maa Dhrumavati, Maa Banglamukhi, Maa Kali, Tara Devi, Tripura Sundari, Mata Bhuvaneshwari, Mata Chhinnamasta, Mata Matangi and Kamala Devi. By this worship all the sufferings of the devotee are removed. His wish is fulfilled.

हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. एक साल में चार नवरात्रि आती है. जिसमें दो प्रत्यक्ष नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि होती है. प्रत्यक्ष नवरात्रि में जहां मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. वहीं गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा के 10 महाविद्याओं की साधना व उपासना की जाती है. गुप्त नवरात्रि में भक्त त्रिपुर भैरवी, मां ध्रूमावती, मां बंगलामुखी, मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, माता भुवनेश्वरी, माता छिन्नमस्ता, माता मातंगी और कमला देवी की पूजा करते हैं.इस पूजा से भक्त के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. उनकी मनोकामना पूरी होती है.

#Navratri2021 #GuptNavratri2021
Recommended