Petrol-Diesel Price Hike: आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, इस महीने 7वीं बार बढ़े | वनइंडया हिंदी
  • 3 years ago
Fuel prices are increasing continuously across the country. In the domestic market, government oil companies have again increased the rates of petrol and diesel today. The price of petrol has increased by 35 paise while diesel has become costlier by 26 paise per litre. Petrol is being sold in Delhi market at Rs 100.91 per liter. At the same time, diesel has reached Rs 89.88 per liter.

देश भर में ईंधन की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. घरेलू बाजार में सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ाए हैं. पेट्रोल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई जबकि डीजल 26 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 100.91 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं, डीजल 89.88 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

#Petrol-DieselPrice #Petrol-Diesel #TodayPetrolPrice
Recommended