Coronavirus India Update: Mussoorie आने के लिए RTPCR की नेगेटिव रिपोर्ट लाना जरुरी | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
There is an influx of tourists at the hill stations. A large number of tourists are reaching the city, but social distancing is not being followed. Similarly, the queen of mountains, Mussoorie, is constantly crowded with tourists. Most of the hotels in the city are packed with tourists, but most of the tourists coming to the city are not following the Corona guidelines. In such a situation, the police administration has taken strict steps. To enter Mussoorie, it has been made mandatory for all tourists to bring a corona negative test report.

हिल स्टेशंस पर पर्यटकों का तांता लगा हुआ है. बड़ी संख्या में सैलानी शहर पहुंच रहे हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. इसी तरह पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है. शहर के अधिकांश होटल सैलानियों से पैक हैं, लेकिन शहर में आने वाले ज्यादातर सैलानी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. मसूरी में प्रवेश करने के लिए सभी सैलानियों को कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य कर दिया गया है

#Coronavirus #Mussoorie #CoronaNegativeReport

Recommended