Body में ज्यादा Itching Kidney Problem का खतरनाक Symptoms, Doctors Advice | Boldsky
  • 3 years ago
The function of kidney is to remove all the dirt from our body. There are millions of tiny filters in both the kidneys present in the body, which work to clean the blood. So now you must have understood what a big role kidney plays in keeping us healthy. So ignoring the smallest problems related to kidney can prove to be fatal. In such a situation, how to know whether there is a problem in the kidney or not, let us know about this.

किडनी का काम हमारे शरीर से सारी गंदगी को बाहर निकालना है। शरीर में मौजूद दोनों किडनियों में लाखों छोटे-छोटे फिल्टर्स होते हैं जो ब्लड को साफ करने का काम करते हैं। तो अब आप समझ ही गए होंगे किडनी का कितना बड़ा रोल हमें सेहतमंद रखने में है। तो किडनी से जुड़ी छोटी से छोटी प्रॉब्लम्स को इग्नोर करना जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसे में कैसे पता करें कि किडनी में प्रॉब्लम है या नहीं, आइए जानते हैं इस बारे में। 1. किडनी में किसी भी तरह की दिक्कत होने पर गंदगी बाहर नहीं निकल पाती और इसी से शरीर में कई तरह के रोग पनपने लगते हैं। तो इन्हें पहचानें और समय रहते इसका इलाज कराएं। 2. किडनी में प्रॉब्लम आ रही है इसका सबसे पहला लक्षण जो सामने आता है, वह है यूरिनरी फंक्शन में बदलाव। जिसके चलते यूरिन के कलर, मात्रा और कितने बार पेशाब आती है, ये बदलाव नजर आने लगते हैं।

#BodyItchingKidneyProblem
Recommended