जर्मनी ने भारतीयों के लिए खोले अपने 'दरवाजे’, हटाया एंट्री बैन, क्वारंटीन से छूट के लिए रखी ये शर्त

  • 3 years ago
जर्मनी ने सोमवार को कोविड-19 के डेल्टा वेरिएंट से प्रभावित भारत, ब्रिटेन और तीन अन्य मुल्कों के यात्रियों पर लगे ट्रैवल बैन को हटा दिया। भारत में जर्मनी के राजदूत वाल्टर जे लिंडनर ने कहा, कल से जर्मनी उन पांच देशों के लिए एंट्री पर लगे बैन और आसान यात्रा नियमों को हटा रहा है, जहां डेल्टा वेरिएंट सामने आया है। इन देशों में भारत भी शामिल है। डेल्टा वेरिएंट की वजह से ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को लॉकडाउन को हटाने में देरी करनी पड़ी है।
#Covid_19 #Deltavarient

Recommended