जिपं चुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव का सख्त फरमान II 7 जुलाई तक मांगा जवाब तो मचा हड़कंप !

  • 3 years ago

अखिलेश यादव ने जारी किया सख्त फरमान !
पार्टी पदाधिकारियों से मांगा जल्द से जल्द जवाब !
अखिलेश यादव के फरमान से मची खलबली !
जिला ईकाइयों के नेताओं में मची भगदड़ !
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में हार के बाद सख्त अखिलेश यादव !
7 जुलाई तक मांगा अखिलेश यादव ने जवाब !
देखिए अखिलेश यादव के फरमान में क्या है खास ?
क्यों जारी फरमान पर सपा नेताओं की अटकी सांसें ?

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सपा को जिस तरह से बीजेपी के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा है उससे जिला इकाइयों के नेताओं पर सबसे ज्यादा सवाल खड़े हो रहे हैं सवाल इस बात का है कि आखिर अखिलेश यादव को भरोसा देने वालों ने भरोसा तोड़ा क्यों और आखिर क्यों जो नेता सबसे ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं थे उनकी रणनीति फेल साबित क्यों हुई…जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सपा की हार के बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक सख्त फरमान जारी करते हुए पार्टी की जिला इकाइयों और जिम्मेदार नेताओं से तमाम सख्त सवाल पूछे हैं और उनके जवाब 7 जुलाई तक मांगे हैं…अखिलेश यादव ने जवाब मांगते हुए कहा कि पार्टी की हार के पीछे की वजह बताई जाए और बताया जाए कि इसके क्या पहलू रहे हैं…अखिलेश यादव की तरफ से जारी किए फरमान में लिखा गया है कि तो अखिलेश यादव की तरफ से जारी ये नोटिस अब सपा की हर जिला इकाई में हड़बड़ी और हड़कंप का कारण बन गया है…हालात ये है कि सपा नेताओं को समझ नहीं आ रहा है कि हार का क्या कारण बताया जाए…कारण जो भी निकलकर सामने आएगा उसके बाद जिला इकाइयों में छंटनी होने की पूरी संभावना है और नहीं भी कोई कारण निकला तब भी सपा की हार के बाद जिला इकाइयों में बड़ा फेरबदल किया जाएगा…ताकि विधानसभा चुनावों में पार्टी की मजबूती से दावेदारी पेश की जा सके…ब्यूरो रिपोर्ट

Recommended