Wahab Riaz slammed Pakistan's selection committee for not Including in Team | Oneindia Sports

  • 3 years ago
Wahab Riaz slammed Pakistan's selection committee, which is led by the team's head coach Misbah-ul-Haq, for ignoring senior players like him. Wahab's comments came after he was not being selected in the squad for the England and the Carribean.Wahab is one of many senior Pakistan players who have criticised Misbah-ul-Haq and the Pakistan management. The fast bowler said that their issues with senior players could be because the latter always have their own say.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम जल्द ही इंग्लैंड का दौरा करने वाली है, जहां पाकिस्तान टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी, पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड को लेकर ज्यादा से ज्यादा लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलना चाहती है, इंग्लैंड के बाद पाकिस्तान टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी लिमिटेड ओवर सीरीज खेलनी है, इन दोनों सीरीज के लिए टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया है, इन दोनों सीरीज के लिए तेज गेंदबाज वहाब रियाज को टीम में जगह नहीं मिली है, टीम में जगह न मिलने को लेकर पहली बार रियाज ने बयान दिया है।

#WahabRiaz #PCB #PAKvsENG

Recommended