सैफई में अखिलेश यादव के जन्मदिन पर तेजप्रताप यादव ने काटा केक II सामने आईं तस्वीरें !
  • 3 years ago
सैफई में अखिलेश यादव के जन्मदिन का जश्न !
पूर्व सांसद तेज प्रताप ने मनाया चाचा का जन्मदिन !
तमाम सपा नेता मौके पर जश्न में हुए शामिल !
जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल !
सपा कार्यकर्ताओं ने गरीबों को बांटे फल !
देखिए कैसे कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन को किया सेलेब्रेट ?

उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रधान अखिलेश यादव के जन्मदिन का जश्न पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है ऐसे में उनका पैतृक गांव सैफई कैसे अछूता रह सकता था…सैफई में भले ही अखिलेश यादव अपना जन्मदिन मनाने न पहुंच पाएं हो लेकिन उनके चाहने वालों ने पूरे जोशो खरोश के साथ अखिलेश यादव के जन्मदिन का जश्न मनाया…इस मौके पर जहां पौधारोपण किया गया वहीं केक काटकर सबका मुंह भी मीठा करवाया गया और साथ ही साथ तमाम कार्यकर्ताओं ने गरीबों में फल वितरण कर अपने चहेते नेता की लंबी उम्र की कामना की…मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव की अगुवाई में सैफई में तमाम सपा कार्यकर्ता जन्मदिन का जश्न मनाने पहुंचे…इस मौके पर अखिलेश यादव की फोटो के सामने केक रखकर पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने केक काटा और कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा करवाया…वहीं केक काटने के बाद पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने पौधारोपण किया और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की लंबी उम्र की कामना की…इस मौके पर विजय शाक्य, संतोष शाक्य समेत पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे और सभी ने अखिलेश यादव के उज्ज्वल भविष्य की कामना की…वहीं सैफई घंटाघर के पास सपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर गरीबों में फल वितरम किया…और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को अखिलेश यादव को अपने-अपने अंदाज में शुभकामनाएं दी इसी…मौके पर रामपाल यादव, सुधीश नगला धर्म, राजू समेत तमाम कार्यकर्ता जन्मदिन के जश्न में डूबे दिखाई दिए…जन्मदिन मनाने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने एख गोष्ठी का आयोजन किया और 2022 में हर हाल में अखिलेश यादव को सीएम बनाने का संकल्प लिया…सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि अब अखिलेश यादव के सत्तासीन होने का इंतजार जनता कर रही है क्योंकि मौजूदा सरकार से जनता ऊब चुकी है…2022 में जब अखिलेश यादव फिर से सीएम बनेंगे तब उनके जन्मदिन का यही असली तोहफा होगा…ब्युरो रिपोर्ट
Recommended