नेताजी मुलायम सिंह यादव की अचानक बिगड़ी तबियत II मेदांता अस्पताल में करवाया गया भर्ती !
  • 3 years ago
नेताजी मुलायम सिंह यादव की बिगड़ी तबियत !
गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में करवाया भर्ती !
सांस लेने में नेताजी को हो रही है तकलीफ !
पहले भी कई बार बिगड़ चुकी है नेताजी की तबियत !
सपा समर्थक नेताजी के जल्द ठीक होने की कर रहे दुआ !

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब हो गई है. 81 साल के मुलायम सिंह को उम्र संबंधी समस्याएं हैं, जिसके कारण उन्हें दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. अस्पताल की तरफ से अभी तक मुलायम सिंह के स्वास्थ्य को लेकर कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा गया है कि बुजुर्ग राजनेता को उम्र संबंधी परेशानियां है, जिसके इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.पिछले कुछ वर्षों से उन्हें लगातार स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. पिछले साल भी उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अभी हाल ही में मुलायम सिंह यादव ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है.आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ-साथ केंद्र में रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेता जून 1996 से लेकर मार्च 1998 तक केंद्रीय रक्षा मंत्री के पद पर रहे हैं. यूपी में अगले ही विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मुलायम सिंह के बेटे और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस चुनाव को लेकर अपनी तरफ से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे. हाल ही में अखिलेश ने चुनावी तैयारियों के बीच अहम बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि बड़ी पार्टियों के साथ इस बार किसी तरह का गठजोड़ नहीं होगा.
Recommended