सपा को 3 जिलों में क्यों लगा झटका II पार्टी में छिपे गद्दारों को पहचानने में हुई क्या बड़ी भूल ?

  • 3 years ago
जिपं अध्यक्ष चुनाव में कमजोर साबित हो रही सपा !
एक के बाद एक जिले में लग रहा है पार्टी को झटका !
उम्मीदवार नामांकन वापस लेकर दे रहा है सपा को झटका !
अब 3 जिलों में सपा उम्मीदवारों ने वापस लिया नामांकन !
तीनों जिलों में बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध हुए निर्वाचित !
देखिए नामांकन वापसी के पीछे आखिर क्या है वजह ?
आखिर क्यों सपा उम्मीदवार मैदान से हो रहे हैं वाहर ?
क्या किसी के दवाब में किया जा रहा है ये काम ?
क्या कोई दे रहा है उम्मीदवारों को प्रलोभन या फिर धमकी ?

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत चुनावों में मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है…वहीं जहां सपा के उम्मीदवारों के जीतने की पूरी उम्मीद थी वहीं पर सपा के उम्मीदवार नामांकन वापस ले रहे हैं जिससे सपा के नेतृत्व पर तो सवाल उठ ही रहे हैं साथ ही सवाल इस बात का है कि आखिर ऐन मौके पर उम्मीदवार सियासी मुकाबले से बाहर होने का एलान क्यों कर रहे हैं…अब एक बार फिर तीन जिलों से सपा के उम्मीदवारों ने ऐन वक्त पर नामांकन वापस लिया तो बीजेपी के उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया…ऐसे में सपा की लीडरशिप तो सवालों में है ही साथ ही सवाल इस बात का भी है कि क्या सपा उम्मीदवारों को डराया जा रहा है या फिर प्रलोभन दिया जा रहा है…साथ ही सवाल इस बात का है कि क्या किसी के दवाब में सपा उम्मीदवार ऐसा कर रहे हैं…वजह चाहे जो भी हो लेकिन सपा के नेता सत्ताधारी पार्टी को ही इस सबके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं…वहीं जिन जिलों में सपा उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिए वहां की सियासत में हलचल देखने को मिल रही है…जिन जिलों में उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए हैं उनमें बहराइच, शाहजहांपुर और पीलीभीत जिलों के नाम शामिल हैं…बहराइच में सपा प्रत्याशी नेहा अजीज ने नामांकन के आखिरी दिन अपना पर्चा वापस ले लिया…सपा प्रत्याशी के नाम वापस लेने के बाद बीजेपी की उम्मीदवार मंजू सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है…जिला प्रशासन की ओर से उन्हें सर्टीफिकेट भी दे दिया गया…ऐसा ही हाल पीलीभीत में भी हुआ है…यहां से सपा समर्थित प्रत्याशी स्वामी प्रवक्तानन्द ने अपना नाम वापस ले लिया…प्रवक्ता नंद के नाम वापस ले लेने के बाद बीजेपी प्रत्याशी डॉ. दलजीत कौर को निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है…वहीं शाहजहांपुर से भी खबर आ गई कि सपा प्रत्याशी ने पर्चा वापस ले लिया है…यहां बीजेपी जिला पंचायत प्रत्याशी ममता यादव जिला पंचायत अध्यक्ष घोषित कर दी गई हैं…डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने सर्टिफिकेट देकर ममता यादव के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा कर दी…वहीं सहारनपुर में भी इसी तरह का हाल देखने को मिला…जहां बीएसपी उम्मीदवार ने अपना वापस लिया और बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए…सहारनपुर में RLD और सपा ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था…एक के बाद एक जिले में नामांकन वापसी की वजह से सपा जीती जिताई सीटों पर भी चुनाव हार गई और अब सपा की टॉप लीडरशिपर पर सवाल उठ रहे हैं…लेकिन एक जिला ऐसा है जहां अब सपा और बीजेपी में आमने-सामने की जंग देखने को मिल रही है…आजमगढ़ में भी निर्दलीय प्रत्याशी जय प्रकाश यादव ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया…जिसके बाद मैदान में दो उम्मीदवार बचे हैं…अब लड़ाई सपा के विजय यादव और बीजेपी के संजय निषाद के बीच होगी…इस तरह अब बीजेपी के 21 कैंडीडेट निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं…जिस दिन पर्चा दाखिल किया जा रहा था, उस दिन 17 जिलों में सिर्फ बीजेपी के ही प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था…उन 17 सीटों पर बीजेपी को विजयी बढ़त

Recommended