सपा के गढ़ मैनपुरी में जिला पंचायत चुनावों में साजिश का खतरा II पूर्व सांसद ने लगाए BJP पर कई आरोप !

  • 3 years ago
सपा के गढ़ मैनपुरी में भी साजिशों का दौर जारी !
पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान !
पूर्व सांसद के बयान के बाद सियासी घमासान तेज !
बीजेपी की साजिशों पर फूटा तेज प्रताप का गुस्सा !
सपा के सदस्यों को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप !
बीजेपी की काली करतूतों को किया पूर्व सांसद ने उजागर !
पूर्व सांसद ने बीजेपी को करारा जवाब देने की कही बात !

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों में एक के बाद एक सपा को झटके लग रहे हैं…चाहे सत्ता का दवाब कहें या फिर अवसरवाद एक के बाद एक जिले में सपा के उम्मीदवार नामांकन वापस ले रहे हैं और सपा के अरमानों पर पानी फिर रहा है…बीजेपी की इस चालबाजी की दस्तक सपा के गढ़ मैनपुरी में भी मिलती है…सपा लगातार अपने उम्मीदवार को जिताने का प्रयास कर रही है लेकिन अब सपा नेता और पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने एक बड़ा बयान दिया है और तेज प्रताप यादव के बयान के बाद सियासी सरग्रर्मियां और तेज हो गई है…पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने जहां बीजेपी पर साजिश करने का आरोप लगाया वहीं सत्ता के दुरुपयोग की तोहमत जड़ी…सपा कार्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सांसद ने एक के बाद एक बीजेपी पर ताबड़तोड़ हमले किए…पूर्व सांसद ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए प्रशासन की मदद से सीटों पर कब्जा करने का आरोप बीजेपी पर लगाया और आरोप है लगाते हुए कहा कि झूठे मुकदमे लगाकर पदाधिकारियों पर बेवजह का दबाव बनाने का प्रशासन प्रयास कर रहा है…पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी साजिश रचने पर उतारू हो चुकी है…हमारे जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों पर जिला प्रशासन और पुलिस की मदद से झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं…सत्ता की हनक दिखाकर अधिकारियों पर दबाव डालकर सपा नेताओं और पदाधिकारियों के खिलाफ फाइलें खुलवाई जा रही हैं…हमारे लोगों पर दबाव डाला जा रहा है…उन्हें डराया जा रहा है…पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने कहा कि इस पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग से भी की जा चुकी है…जिस दिन से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीख आई है, उस दिन से हमारे जिला पंचायत सदस्यों को परेशान और प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है…जान-बूझकर घरों और मकानों की पैमाइश कराई जा रही है…तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर निष्पक्ष चुनाव कराया जाता है तो परिणाम सपा के पक्ष में ही आएंगे…इस मौके पर सदर विधायक राजू यादव और विधायक किशनी बृजेश कठेरिया ने भी बीजेपी का सिजाशों पर करारा वार किया साथ ही सपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी की साजिशें ही बीजेपी के लिए परेसानी का सबब बनेगी…पूर्व मंत्री आलोक शाक्य और नृप चौधरी ने भी बीजेपी की जमकर बखिया उधेड़ी…ब्यूरो रिपोर्ट

Recommended