histry of computerDevelopment of computer History of computer and which is the generation of computer, in which generation have computers changedkampyootar ka vikaas kampyootar ka itihaas aur kaun-kaun see kampyootar kee peedhee hai, kis kis peedhee mein
  • 3 years ago
कन्यूटर एक ऐसी मानव निर्मित मशीन है जिसने हमारे काम करने , रहने , खेलने इत्यादि सभी के तरीकों में परिवर्तन कर दिया है । इसने हमारे जीवन के हर पहलू की किसी न किसी रूप में हुआ है । यह अविश्वसनीय आविष्कार ही कम्प्यूटर है । पिछले लगभग चार दशकों में इसने हमारे समाज के रहन सहन , काम करने के तरीके को बदल डाला । यह लकड़ी के एचैकस से शुरू होकर नवीनतम उच्च गति माइक्रोप्रोसेसर में परिवर्तित हो गया है । कम्यूटर का इतिहास History of Computer 1.एबेकस ( Abacus ) प्राचीन समय में गणना करने के लिए एबैंकस का उपयोग किया जाता था । एकस एक यंत्र है जिसका उपयोग आंकिक गणना ( Arithmetic calculation ) के लिए किया जाता है । गणना तारों में पिरोये मोतियों के द्वारा किया जाता है । इसका आविष्कार चीन में हुआ था । Poscar.calculator fortun 2 पास्कल कैलकुलेटर ( Pascal Calculator ) या भास्कलाइन ( Pascaline ) : प्रथम गणना मशीन ( Mechanical Calculator ) का निर्माण सन् 1645 में फ्रांस के गणितज्ञ इसेज पास्कल ( Blaise Pascal ) ने किया था । उस कैलकुलेटर में इन्टर लोकिंग गियर्स ( Inter locking gears ) का उपयोग किया गया था , जो से संख्या को दर्शाता था । यह फेवल जोड़ या घटाव करने में सक्षम या । अतः इसे ऐडींग मशीन ( Adding Machine ) भी कहा गया ।
3. एनालिटिकल इजन ( Analytical Engine ) : सन् 1801 में जोसफ मेरी जैक्वार्ड ने स्वचालित बुनाई मशीन ( Automated weaving loom ) का निर्माण किया । इसमें धातु के प्लेट को छेदकर पंच किया गया था और जो कपड़े की युनाई को नियंत्रित करने में सक्षम था । सन् 1820 में एक अंग्रेज आविष्कारक चार्ल्स बैवेज ( Charles Babbage ) ने डिफरेंस इंजन ( Deference Engine ) तथा बाद में एनालिटिकल इंजन बनाया । चार्ल्स वैवेज के कॉन्सेप्ट का उपयोग कर पहला कम्प्यूटर प्रोटोटाइप का निर्माण किया गया । इस कारण चार्ल्स बैबेज को ' कम्प्यूटर का जन्मदाता ' ( Father of Computer ) कहा जाता है । दस साल के मेहनत के बावजूद वे पूर्णतः सफल नहीं हुए । सन् 1842 में लेडी लवलेश ( Lady Lavelace ) ने एक पेपर LEMenabrea on the Analytical Engine का इटालियन से अंग्रेजी में रूपान्तरण किया । उन्होंने पहला Demonstration Program लिखा और उनके वाइनरी अर्थमेटिक के योगदान को जॉन वॉन न्यूमैन ने आधुनिक कम्प्यूटर के विकास के लिए उपयोग किया । इसलिए ( लेडी लवलेश ) को प्रथम प्रोग्रामर ' कहा जाता है । 4.हरमैन हौल और पंच काई ( Herman Hollerthand Punch Cands ) सन् 1890 के लगभग हौलर्थ ( Hollenth ने पंच कार्ड का निर्माण किया , जो आज के Computer card के तरह होता था । उन्होंने हॉलर्थ 80 कॉलम कोड और सेंसस टेबुलेटिंग मशीन ( Census Tabulator ) का भी आविष्कार किया । 5.प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर ENIAC ( Firstelectroniccomputer ENIAC ) : सन् 1942 में हावर्ड यूनिवर्सिटी के एच आइकन ने एक कम्प्यूटर का निर्माण किया । यह कम्प्यूटर Mark I आज के कम्प्यूटर का प्रोटोटाइप था । सन् 1946 में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान ENIAC ( Electronic Numerical Integrated and Calculator ) का निर्माण हुआ । जो प्रथम पूर्णतः इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर या तथा इसका निर्माण Pennsylvania University के | Presper Eckert और John Muchly ने किया था । 6. स्टोर्ड प्रोग्राम कॉन्सेप्ट -EDSAC ( Stored Program Concept - EDSAC ) स्टोर्ड प्रोग्राम कान्सेप्ट के अनुसार प्रचालन निर्देश ( Operating instructions ) और ऑकड़ा
Recommended