नाव पर सवार होकर राघोपुर पहुंचे तेजस्वी यादव, गंगा किनारे निरीक्षण के दौरान ही होने लगा कटान

  • 3 years ago
बिहार में अगले दो या तीन महीने में सत्ता परिवर्तन का दावा कर चुके आरजेडी सुप्रीमो तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) नीतीश सरकार (Nitish Kumar) के खिलाफ लागातार हमलावर है.... शुक्रवार को तेजस्वी अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे थे.... तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में गंगा तबाही मचा रही है.... राघोपुर के रामपुर में जब तेजस्वी भू कटाव से बुरी तरह प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे थे.... ठीक उसी समय भू कटाव का भयावय तांडव जारी था...