Delta Variant Vaccine ले चुके लोगों में भी फैल रहा है ? । WHO ने किया आगाह । Boldsky

  • 3 years ago
The deadly Delta variant of Corona has so far been identified in about 85 countries. Tedrus Adhanom, the head of the World Health Organization (WHO), has described it as the most infectious variant ever, which is rapidly making people who have been vaccinated. The WHO chief has expressed concern about this variant.

कोरोना के जानलेवा डेल्टा वेरिएंट की अब तक करीब 85 देशों में पहचान की जा चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रस अधनोम ने इसे अब तक का सबसे ज्यादा संक्रामक वेरिएंट बताया है, जो वैक्सीनेट हो चुके लोगों को भी बड़ी तेजी से अपना शिकार बना रहा है. WHO प्रमुख ने इस वेरिएंट को लेकर चिंता जाहिर की है.

#DeltaVariant #Coronavirus