Corona काल में Fridge में Milk रखते वक्त ना करें ये गलती, पनप सकता है Bacteria | Boldsky

  • 3 years ago
Most of us keep almost every item of food and drink in the fridge in the fridge. Especially such things, which are likely to spoil quickly. One of these is milk. We keep milk in the fridge so that it does not burst and can be used for a long time. But let us tell you that there is also a way to keep food items in the fridge. If you keep milk or any other food item in the fridge incorrectly, it can harm your health. Also, there is a high risk of bacteria growing in those foods. Today we are going to tell you in this article the right way to keep milk and everyday food items in the fridge, so that the risk of bacteria growing in these things can be reduced.

हम में से अधिकतर लोग फ्रिज में खाने-पीने का लगभग हर एक सामान फ्रिज में रखते हैं। खासतौर पर ऐसी चीजें, जो जल्दी खराब होने की संभावना होती है। इन्हीं में से एक है दूध। फ्रिज में हम दूध को इसलिए रखते हैं, ताकि वह फटे न और लंबे समय तक उसका इस्तेमाल किया जा सके। लेकिन आपको बता दें कि फ्रिज में खाद्य पदार्थ को रखने का भी एक तरीका होता है। अगर आप गलत तरीके से फ्रिज में दूध या फिर कोई अन्य खाद्य पदार्थ रखते हैं, तो इससे आपके सेहत को नुकसान हो सकता है। साथ ही उन खाद्य पदार्थों में बैक्टीरिया पनपने का खतरा ज्यादा रहता है। आज हम आपको इस लेख में दूध और रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली खाद्य सामाग्री को फ्रिज में रखने का सही तरीका बताने जा रहे हैं, ताकि आपकी इन चीजों में बैक्टीरिया पनपने का खतरा कम हो सके।

#RightWayToKeepMilkInFridge

Recommended